नव दुर्गा उत्सव समिति जमनीपाली,इंदिरा नगर,सुमेधा द्वारा किया गया रावण दहन,जागरण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
कोरबा :- नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में नव दुर्गा उत्सव समिति जमनीपाली,इंदिरा नगर,सुमेधा द्वारा किया गया रावण दहन,अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल,पूर्व सभापति संतोष राठौर मौजूद रहे।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
रावण दहन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम चंद्र जी,लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी का पूजा अर्चना किया,जिसके बाद भजन कीर्तन करते हुए भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण करते हुए रावण दहन किया गया।
रावण दहन उपरांत कलाकार दिलीप राय एवं टीम द्वारा अनेकों गाना का प्रस्तुति दी गई,सर्वप्रथम गणेश वंदना कृपा करो गौरी के लाल..से आरंभ की गई जागरण में राज्यगीत अरपा पैरी के धार…सहित अनेकों गीतों का गायन किया गया,जिसका कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
बता दें कि कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्री पुलिस मुस्तैद रहे,वहीं पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान का भी कलाकारों ने प्रचार प्रसार किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद सुनील पटेल,एल्डरमैन मनीराम साहू,आशीषअग्रवाल,सरबजीत सिंह उपस्थित रहे।आयोजन समिति के पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू,पार्षद विजय कुमार साहू,पुष्पादेवी कंवर,भाजयुमो मंडल दर्री अध्यक्ष मुकुंद सिंह कंवर,भूपेंद्र साहू,रवि साहू,मनीष साहू,लोकेश साहू,मनहरण सिंह कंवर,बहुरन साहू,तिलेश्वर साहू, टंकेश्वर प्रसाद साहू,जयप्रकाश साहू,योगेश मेश्राम,अनिल जांगड़े,मनोज वैष्णव,राहुल वैष्णव,दुर्गा प्रसाद यादव,संतोष बघेल,सुरेश श्रीवास,श्रीकांत साहू,उमेश तिवारी,आकाश साहू,संतोष साहू,दिलवाई,सतवंत सिंह गांधी, रमला वर्मा सहित अन्य सदस्य एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।