Tuesday, September 17, 2024

        निर्वाचन संबंधी सामग्री वितरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण

        Must read


        एमसीबी/05 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार संसदीय क्षेत्र क्र. 04 कोरबा के लिए विधानसभा क्षेत्र क्र. 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्र. 02 मनेंद्रगढ में मतदान दलों को सामग्री वितरण की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। दोनों विधानसभा के लिए सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 06 मई 2024 को सुबह 06ः00 बजे मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन संबंधी सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जायेंगे। मतदान दल एवं सुरक्षा दलों के लिए बड़ी वाहन बस तथा छोटी वाहन पीकअप जैसी गाड़ियों का अधिग्रहण कर लिया गया है। विधानसभा क्षेत्र 01 केे लिए अलग तथा विधानसभा क्षेत्र 02 के लिए वाहन नियंत्रण शाखा बनाया गया है। मतदान कर्मियों को बढ़ती गर्मी में परेशान न होना पड़े। इसके लिए पूरे स्ट्रांग रूम परिसर में बाहर और अन्दर कूलर, पंखा, पेयजल और पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था की गयी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र 02 के लिए अलग-अलग काउंटर, टेबल लगाया गया है। जिससे मतदान दलों को सामग्री लेने और सामग्री जमा करने में परेशान न होना पडे़।
        समाचार क्रमांक/201/लोकेश/फोटो/07 से 15

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article