Friday, November 22, 2024

        चुनाव कार्य में लापरवाही, तीन ब्लॉकों को कारण बताओ नोटिस जारी, तीन दिन में देना होगा जवाब

        Must read

        अंबिकापुर 17 अक्टूबर 2023।निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही पर तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उदयपुर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ भाग संख्या - 250 राज कुमार, बीएलओ भाग संख्या - 271 बलदेव पैंकरा एवं बीएलओ भाग संख्या - 281 शिवकुमार यादव को निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

        नोटिस में कहा गया है कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान बार-बार निर्देशित किये जाने के बाद भी उक्त तीनों के द्वारा फार्म 6, 7, 8 की प्रविष्टि बीएलओ एप्प एवं गरुड़ एप्प में नहीं की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यालय के आदेश और निर्देश का पालन नहीं करने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरतापूर्वक नहीं लेने के कारण उक्त कृत कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही करने के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। एआरओ द्वारा तीन दिवस के भीतर समाधानकारक जवाब उपस्थित होकर लिखित रूप में प्रस्तुत करने कहा गया है जिसमें जवाब संतोषजनक नहीं होने पर तीनों के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article