कोरबा 16 मार्च 2024/राज्य साक्षरता मिशन प्रधिकरण के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकारण कोरबा के दिशा निर्देश में केन्द्र प्रवर्तित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 मार्च रविवार को नवसाक्षर परीक्षा महाअभियान आयोजित है जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों/शिक्षार्थियों को शामिल कराया जाना है।
परीक्षा संचालन बी.ई.ओ. एवं सदस्य सचिव वि.ख. साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में प्राथमिक शालाओं में होगा। जिसमें प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकनकर्ता का कार्य करेगें। परीक्षा में सम्मिलित शिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा। परीक्षार्थी 10 बजे से 05 बजे तक किसी भी समय परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित हो सकते है। राज्य सा.मि.प्रा. रायपुर एवं जि. सा. मि. के निर्देशानुसार सम्पूर्ण कार्य सम्पादित किया जाएगा।