कोरबा। राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए पीडब्ल्यूडी स्कूल के चार खिलाडियों का चयन हुआ है जिसमें कपिल साहू ,हुन्, रुचि विश्वकर्मा, सुरमि लाठिया एवं तुलसी मानिकपूरी शामिल हैं। नेट बाल दिल्ली में 3 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित है जिनका कोचिंग कैंप 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक भाटापारा (बलौदा बाजार) में होना है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज, प्राचार्य मानसाय लहरे, नेट बाल कोच सी.के. पाण्डेय, शा.उ.मा.वि. PWD रामपुर के अध्यक्ष एवं पार्षद पालूराम साहू, सदस्य जी गोविद, रिसदी पार्षद अजय गोड़, रमेश वर्मा समस्त PWD स्कूल के स्टाप एवं नेट बाल के खिलाड़ी खिलाड़ियों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी l
पीडब्ल्यूडी स्कूल के नेट बाल खिलाडियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान
Must read
More articles
- Advertisement -