Thursday, April 17, 2025

          हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुईं नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत, भक्तों संग की आरती

          Must read

          कोरबा। पुराना बस स्टैंड स्थित मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर में प्रति मंगलवार होने वाले हनुमान चालीसा पाठ और आरती में इस बार विशेष आयोजन देखने को मिला। भाजपा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भक्तों संग हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती में भाग लिया।

          महापौर संजू देवी राजपूत ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और नगरजनों के साथ मिलकर भक्ति भाव से पाठ किया। आयोजन के दौरान उन्होंने नियमित पाठकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें पुस्तिका व छायाचित्र भेंट किए। इस अवसर पर भगवान का भोग-प्रसाद महापौर की ओर से अर्पित किया गया, जिसे बाद में भक्तों के बीच वितरित किया गया।

          आयोजन प्रमुख ने बताया कि मंदिर समिति और भक्तों ने नवनिर्वाचित महापौर का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि धर्म और संस्कारों से जुड़ाव समाज के लिए आवश्यक है और इस तरह के आयोजन आस्था को मजबूत करने के साथ-साथ नगरवासियों को भी एकजुट करते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इस धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article