Sunday, October 19, 2025

            कोरबा में NHMकर्मचारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन, हाथों में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई की साथ ही कटोरा लेकर भीख मांग कर राज्य सरकार को  किया ध्यान आकर्षित

            Must read

              कोरबा। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल कोरबा जिले में भी पांचवे दिन जारी रही।

              इस दौरान, जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार का ध्यान आकर्षित के लिए एक अनूठा कदम उठाया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पी पी कीट पहन कर हाथों में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई की साथ ही धरना स्थल के आस पास दुकानों में जा कर एवं राहगीरों से भीख मांग कर प्रर्दशन किया।

              बता दें कि NHM कर्मचारियों की मांगों में नियमितीकरण, वेतन विसंगतियों को दूर करना , कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारियों के समान सुविधाएं देना जैसे प्रमुख मांगे शामिल है।

              इस पर NHM यूनियन के अध्यक्ष डॉ.वर्षा ताम्रकार ने क्या कहा देखें वीडियो…

              वहीं NHM यूनियन के कोषाध्यक्ष  अनीश शर्मा ने भी कह दी ये बातें…

              अब देखने वाली बात ये होगी की सरकार इनकी मांगो को कितनी गम्भीरता लेती है और क्या निराकरण करती है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article