मोहला मानपुर जिले के बीजेपी नेता बिरझू तारम हत्याकांड की जांच NIA ने शुरू कर दी है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने टारगेट किलिंग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग की थी।
मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि NIA ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच से पता चल सकेगा कि इस हत्याकांड के पीछे मकसद क्या था ? 20 अक्टूबर को बिरझू पूजा कर लौट रहे थे इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई थी।
बिरझू बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे।
बिरझू बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे।
20 अक्टूबर 2023 को गोली मारकर हुई थी हत्या
दरअसल, औंधी चौकी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव निवासी बीजेपी नेता बिरझू तारम (56) की 20 अक्टूबर 2023 को रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी नेताओं ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया था। यह वारदात तब की गई जब तारम दुर्गा पंडाल से पूजा कर लौट रहे थे।
मोहला में ही थी रमन सिंह की सभा
उस समय विधानसभा चुनाव के दौरान मोहला में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सभा थी। रमन सिंह मोहला-मानपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी संजीव शाह की नामांकन रैली में पहुंचे थे। मोहला की सभा में बिरजू भी शामिल हुए थे। वहां से लौटने के बाद सरखेड़ा में देर शाम उनकी हत्या की गई। डॉ रमन सिंह औधी सरखेड़ा में शव यात्रा में शामिल हुए थे।