Thursday, November 21, 2024

        जागव बोटर कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

        Must read

        शासकीय और अन्य संस्थानों में रंगोली, निबंध, स्लोगन आदि के माध्यम से किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम

        कोरबा :- 16 दिसंबर 2022,कलेक्टर संजीव झा ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रचार-प्रसार अभियान बनायी गयी है, जिसे ‘जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम नाम दिया गया है। ‘जाबो’ कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन किये जाने तथा मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने तथा प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थलों पर किये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जाबो कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड कोरबा के लिए बी.ई.ओ. संजय अग्रवाल और ए.बी.ई.ओ. कमलेश तंवर, विकासखण्ड पाली के लिए बी.ई.ओ. डी. लाल और ए.बी.ई.ओ. मनीराम मरकाम तथा विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा के लिए बी.ई.ओ. कुमदेश गोभिल और ए.बी.ई.ओ. प्रीति खैरवार को नामांकित किया गया है।
        जिला नोडल अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि पंचायत उपचुनाव में मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग कर सकें इसके लिए सभी मतदाताओं को मतदान का महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी देने की आवश्यकता है। आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया सरलता से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रचार-प्रसार अभियान हेतु योजना बनाई गयी है। जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत सभी शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय उपक्रमों-अन्य संस्थाओं में मतदान का महत्व समझाने प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी कॉलेज, स्कूल आदि में रंगोली, नारा लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रमुख चौराहों, बस स्टेण्ड पर पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर, नुक्कड़-नाटक, मानव श्रृंखला का निर्माण, सेल्फी जोन, स्थानीय कलाकारों द्वारा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्लोगन आदि के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया जायेगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article