Saturday, October 18, 2025

            रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण सूचना

            Must read

              12 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

              कोरबा 01 अगस्त 2025/नीति आयोग भारत सरकार के पत्र क्रमांक ए-8- 2023- एडमिनिस्ट्रेशन (पार्ट 1) दिनांक 06.02.2025 के आलोक में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अन्तर्गत कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोरबा एवं पोंड़ी उपरोड़ा के लिए कुल 02 आकांक्षात्मक ब्लाक साथी का पत्र मौजूदा संविदा से आउटसोर्सिंग प्रक्रिया में परिवर्तित करने के प्राप्त निर्देश के आलोक में आउटसोर्सिंग एजेंसी/एन.जी.ओ. के चयन के लिए नियमानुसार निर्धारित प्रारूप में रूचि कि अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। इच्छुक आवेदक द्वारा अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सीलबंद लिफाफे में 12 अगस्त 2025 के शाम 05 बजे तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, कलेक्टोरेट कोरबा में जमा किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों को सायं 5.30 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह अध्यक्ष आकांक्षी ब्लॉक फेलो, आउट सोर्सिंग समिति कोरबा के कार्यालय कक्ष में निर्णय हेतु गठित समिति के समक्ष खोला जायेगा। रूचि की अभिव्यक्ति की विस्तृत विवरणी, शर्तें व आवेदन का प्रारूप कोरबा जिले के वेबसाईट korba.gov.in पर देखी जा सकती है। किसी भी शंका का समाधान हेतु कार्यालय अवधि के दौरान जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय कलेक्टोरेट कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article