जांजगीर-चांपा 08 अप्रैल 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक विभिन्न विभागों के समन्वय से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के तहत नगर पालिका जांजगीर नैला अध्यक्ष रेखा देवा गढ़ेवाल ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में परियोजना कार्यालय के कर्मचारी, सखी वन स्टॉप सेंटर, नवाबिहान, आईसीपीएस के कर्मचारी व आंगनबाड़ी केन्द्रों कार्यकर्ता बैनर व तखतियों के साथ नगर भ्रमण किया गया। रैली के माध्यम से चौक चौराहों पर स्लोगन के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही कुपोषण मुक्ति के संबंध में शपथ लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया पोषण अभियान के तहत गर्भवती, शिशुवती माताएं, किशोरी बालिका एवं कुपोषित बच्चों में पोषण तथा सही खान-पान के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार लाना है तथा दिनचर्या में शामिल करने हेतु व्यापक रूप में कार्यकम आयोजित किया जा रहा है।