कोरबा 11 जनवरी 2024। भारत सरकार की लोक हितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। विगत माह से सतत् रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 जनवरी 2024 को करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम नवापारा रो, बीरतराई, देवलापाठ में 10 बजे से तथा कोथारी, महोरा, चिचोली में 2 बजे से, कोरबा जनपद के ग्राम मुढुनारा, कल्दामार, मातमार में 10 बजे से, कुरूडीह, कुदरी में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम तेलसरा में 11 बजे से, पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम नवापारा में 10 बजे से एवं घुमानीडांड/तलमलीडांड में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।
शुक्रवार को नवापारा, बीरतराई, देवलापाठ, कोथारी, महोरा, चिचोली, मुढुनारा, कुरूडीह, कुदरी, तेलसरा नवापारा घुमानीडांड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर का होगा आयोजन
