Thursday, July 24, 2025

          09 एवं 10 नवम्बर को जिले के 172 मतदाता करेंगे अपने घर पर मतदान

          Must read

            तीनों विधानसभाओं के लिए 20 मतदान दल गठित

            अंबिकापुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के निर्वाचन में 80 वर्ष की आयु से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले के ऐसे मतदाता जिन्होंने फॉर्म 12 घ भरकर घर पर मतदान करना चुना हैं, वे 09 एवं 10 नवम्बर को मत डालेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 172 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता चिन्हांकित हैं, जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 141 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता 31 हैं। गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 80 वर्ष से अधिक आयु और योग्य दिव्यांगजन की कुल संख्या 54 है। इसी तरह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 72 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 46 मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है जिनके द्वारा होम वोटिंग की जाएगी।

            होम वोटिंग कराने 20 टीमें तैयार

            होम वोटिंग के लिए कुल 20 टीमें बनाई गई है, प्रत्येक टीम में एक-एक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा हेतु 6 दल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर हेतु 8 दल तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर हेतु 6 दल बनाए गए हैं। जिनके लिए रिटर्निग अधिकारी द्वारा रुट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिसकी सूचना पूर्व में ही अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि को उपलब्ध करा दी गई है। मतदान दल पूर्व निर्धारित रुट में मतदाता के घर अथवा निवास में जाकर मतपत्र द्वारा मतदान कराएंगे। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। मतदान दल के लौटने के बाद बैलेट पेपर जिला कोषालय कार्यालय में जमा किया जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article