Thursday, December 12, 2024

        पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर विभिन्न फाईनेंस कंपनियों के डायरेक्टरों / मैनेजरों की ली गई बैठक

        Must read

        विभिन्न फाईनेंस कंपनियों के 60-70 डायरेक्टरों / मैनेजरों को प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करने दी गई कड़ी हिदायत

        गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को संबंधित गोल्ड को वेरिफाई करने हेतु निर्देशित किया गया

        सभी विभिन्न फाईनेंस कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों की पुलिस से चरित्र सत्यापन कराने हेतु सूची भेजने दिये निर्देश

        बिलासपुर। दिनाँक 02.12.2024 को जिला पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न फाईनेंस कंपनियों की बैठक ली गई, जिसमें मुख्य एजेंडा फाईनेंस किये गये वाहनों को उचित प्रक्रिया के तहत सिजिंग की कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। किसी फाईनेंस कपंनी द्वारा उचित प्रक्रिया के तहत सिजिंग कार्यवाही नहीं करने पर ऐसी सूचना थानों में प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह फाईनेंस में वाहन आदि लिये व्यक्ति को नोटिस देने जाते है तो ऐसे व्यक्ति को ना भेजें कि वह गलत ढंग से बर्ताव करें। अधिकांशतः वे व्यक्ति डरा -धमका कर कार्य करते है जो कि अनुचित है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनों के तहत कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई  । गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों को लोन देने के पूर्व लिए जा रहे सोने को वेरिफाई करने एवं संदेह होने पर निकटतम पुलिस थाने / कंट्रोल रूम में सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।प्रत्येक फाईनेंस कंपनियों में जो कर्मचारी कार्य करते हैं, उनका चरित्र सत्यापन नहीं हुआ रहता है, उनकी सूची संबंधित पुलिस थाने में जमा करने हेतु निर्देशित किया ताकि उनका चरित्र सत्यापन किया जा सके। फाईनेंस कंपनियों के डायरेक्टर / मैनेजरों से भीd सुझाव मांगा गया, जिन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किये, जिनका उत्तर प्राप्त कर वे संतुष्ट हुए एवं मीटिंग में बताए गए नियमों और कानूनों का पालन करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त करते हुए बिलासपुर पुलिस का  धन्यवाद ज्ञापित किया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article