कोरबा।लोकसभा निर्वाचन- 2024 में शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च दर्री बैराज से प्रारंभ किया गया और दर्री मुख्य मार्ग होते हुए जैलगांव चौक में समाप्त हुआ।
जिसमें दर्री थाना के स्टाफ सहित अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
थाना प्रभारी दर्री विनोद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकलने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में आमजन निर्भिक होकर अपने-अपने घरो से निकल कर मतदान केन्द्रो में जाकर अपने मतो का उपयोग करेंगे और इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई रोक-टोक असमाजिक तत्वो द्वारा न हो ये विश्वास दिला सके। फ्लैग मार्च के ज़रिए बल की उपलब्धता होने का प्रदर्शन किया गया, ताकि मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके एवं जनता सुरक्षित महसूस करे।