Thursday, December 12, 2024

        महिला आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने किया गरियाबंद जिला अस्पताल का निरीक्षण

        Must read

        महिला डॉक्टर के साथ मानसिक प्रताड़ना का था मामला, आयोग ने समाचार के आधार पर लिया था स्वत: संज्ञान

        गरियाबंद। दो दिवस पूर्व लल्लूराम पोर्टल न्युज पर एक मामला प्रकाशित हुआ था जिसमें महिला डाक्टर के साथ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला गरियाबंद द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ना एवं दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने आयोग की सदस्य एवं रायपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मी वर्मा को निर्देशित करते हुए पूरे मामले की निरीक्षण करने हेतु जिला अस्पताल गरियाबंद भेजा था जिसमें आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी, सखी वन स्टाफ की केंद्र प्राशासीका और जिला संरक्षक अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे थे। महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और प्रताड़ित डाक्टर की बयान लिखित में दर्ज कर के रिपोर्ट महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के सामने प्रस्तुत करेंगी जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही आयोग द्वारा किया जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article