कलेक्टर संजीव झा होंगे मुख्य अतिथि,पुलिस कप्तान यू उदय किरण के अध्यक्षता में होगा आयोजन
कोरबा 13 अप्रैल 2023 :- डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम घण्टाघर में संयुक्त आयोजन समिति कोरबा द्वारा भारतीय संविधान गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संजीव कुमार झा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमारी संघ पुष्प भतपहरी एडीजे, डीएफओ अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, प्रदीप कुमार साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, डॉ. अविनाश मेश्राम डीन मेडिकल कॉलेज, आदि शामिल होंगे।
कार्यक्रम में सुबह 11 बजे रैली तथा रात्रि 07 बजे अतिथियों का उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।