Sunday, April 13, 2025

          जन्मदिन के अवसर पर माँ सर्वमंगला मंदिर पहुंचे उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, किया पूजा-अर्चना और भंडारे में लिया भाग..

          Must read

          कोरबा।छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर कोरबा स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने माँ से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, शांति और अपने जनसेवा के कार्यों में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। मंदिर आगमन पर मंदिर समिति की ओर से मंत्री देवांगन का आत्मीय स्वागत किया गया।

          प्रमुख प्रबंधक पं. नमन पाण्डेय (नन्हा महाराज) एवं मयंक पाण्डेय ने उन्हें पुष्पगुच्छ (बुके) व चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना की।पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। मंत्री देवांगन भी भंडारे में शामिल हुए और लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरा वातावरण भक्तिमय और सौहार्द्रपूर्ण रहा। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि माँ सर्वमंगला की कृपा और जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने मंदिर समिति सहित समस्त श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article