कोरबा । महाराज अग्रसेन जयंती के पवान अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के साथ अग्रवाल सभा के द्वारा अयोजित किया जा गया है जिसमें दिनांक 10.09.2025 को श्री अग्रसेन भवन में छत्तीसगढी अंदाज में स्वाद संग सजावट प्रतियोगिता 14 वर्ष के बालिकाओं के लिए जिसमें 06 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया मेंहदी प्रतियोगिता जो बालिका एवं महिला के लिए जिसमें 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, कुर्सी दौड प्रतियोगिता 14 वर्ष के उपर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए जिसमें 41 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।




इस अवसर पर अग्रवाल सभा के मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 11 सितम्बर 2025 पोतडा माडो प्रतियोगिता 14 वर्ष के बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए दोपहर 03ः30 बजे, मारवाडी समानार्थी शब्द प्रतियोगिता 14 वर्ष के बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए दोपहर 04ः30 बजे, सुई धागा प्रतियोगिता 14 वर्ष के उपर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए शाम 05ः00 बजे, श्री अग्रसेन भवन में अयोजित होगी ।