एनटीपीसी प्रबंधन के इस कार्य को देख आप भी रह जाएंगे दंग.. देखें वीडियो...
कोरबा।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से प्रारंभ की गई है।जिसमें एनटीपीसी के अधिकारी – कर्मचारी सहित ठेका सफाईकर्मियों द्वारा आवासीय परिसर सहित आस -पास के क्षेत्र में सफाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज 18 मई 2024 शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तृतीय दिवस एनटीपीसी मुख्यद्वार स्थित सायकल स्टैंड पर झाड़ू लगाकर सफाई किया गया।इस दौरान एनटीपीसी के अधिकारी -कर्मचारीगण ठेका सफाईकर्मियों को प्रेरित करने न केवल झाड़ू लगाई बल्कि झाड़ू लगाने के उपरांत एकत्रित की गई कचरे को खुद भी ट्रेक्टर में लोड किए।
इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी पवन मिश्रा ने कहा कि सड़क पर चलना उनका अधिकार है तो सड़क को स्वच्छ रखना उनका कर्तव्य भी है।उन्होंने आम जन मानस से अपील किया है की अपने शहर को स्वच्छ रखने इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देवें।
आज के इस स्वच्छता पखवाड़ा में प्रभारी पवन मिश्रा के साथ के.पी.चंद्रवंशी,रामकुमार सोनिकर,श्री देवांगन सहित एनटीपीसी के अधिकारी -कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ठेका सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।