गांवों में अमृत सरोवरों सहित विभिन्न स्थलों में भी किया गया पौधरोपण
सरगुजा।5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान ग्राम माणिकप्रकाशपुर स्थित आदर्श अमृत सरोवर के किनारे पौधरोपण किया गया और लोगों से भी पौधरोपण की अपील की गई। केंद्र एवं राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार इस आयोजन में ग्रामीणों को जोड़कर जल संरक्षण एवं जल संचय के साथ-साथ पर्यावरण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
कलेक्टर श्री भोसकर ने इस अवसर पर अमृत सरोवर की मेड़ पर आम के पौधे का रोपण किया। जिले में लगभग 112 अमृत सरोवर बनाए गए हैं। पंचायतों में अमृत सरोवरों के किनारे पौधरोपण किया जाना है। इसी कड़ी में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अमृत सरोवर के आसपास स्वच्छता हेतु सफाई भी की गई। पौधरोपण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत नेहा सिंह, सीईओ जनपद पंचायत आरएस सेंगर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर शासन के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवरों और विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण किया गया। ढोडागांव, केरजू, सोनतराई सहित विभिन्न ग्रामों में पौधे लगाए गए और इस दिवस पर सहभागिता निभाई गई।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत गांवों में पर्यावरण प्रंबधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 जून से स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन 12 जून तक किया जाएगा। साप्ताहिक कार्यक्रम में भू-जल को रिचार्ज करने एवं जल भराव को लम्बी अवधि तक रोकने के लिए सोक पिट का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट नाडेप पिट से जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैविक खाद बनाने, कचरे से कम्पोस्ट खाद, अपशिष्ट पदार्थ का पुनः उपयोग एवं गैर बायोडिग्रेडेबल कचरे के रीसाइकल के लिए प्रोतसाहित किया जाएगा।