Sunday, October 19, 2025

            विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कलेक्टर- एसपी-सीईओ जिला पंचायत शामिल हुए रेड डॉट चैलेंज में

            Must read

              सरगुजा।विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस अंतर्गत कलेक्टर श्री विलास भोसकर व एसपी श्री विजय अग्रवाल रेड डॉट चैलेंज में शामिल हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर भी चैलेंज में शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के कई ग्राम और ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को स्वच्छ मासिक धर्म संबंधित जानकारी देते हुए, चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो नारे के साथ लोगों को जागरूक किया गया। माहवारी दिवस के अवसर पर पैड वितरण में दादा जी ने पोती को, पिता ने बेटी को, भाई ने बहन को एवं पति ने पत्नी को पैड वितरित कर, वर्षों से चली आ रही कुरीतियों/संकोच को दूर करते हुए, लोगों को एक सकारात्मक संदेश दिया।
              विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड़, महावारी को लेकर किशोरी बालिकाओं का प्रश्नोत्री प्रतियोगिता, पैड वितरण कार्यक्रम किया गया। जिला सरगुजा शतप्रतिशत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन युक्त ग्राम निर्माण की दिशा में सतत रूप से प्रयासरत है। इस अनुक्रम में सरगुजा जिला अंतर्गत जनपद बतौली परिक्षेत्र के सभी 54 ग्रामों के साथ-साथ आस-पास के जनपद/ग्रामों में भी सेनेटरी पैड का क्रय-विक्रय सह माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर विगत 2-3 वर्षों से नियमित कार्य सह प्रयास किया जा रहा है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article