जांजगीर-चांपा 23 जून 2025/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) एवं अकलतरा में संचालित व्यवसायों (विद्युतकार, फिटर, टर्नर, मैकेनिक डीजल, कोपा, वेल्डर) में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में प्रवेश हेतु 25 जून 2025 रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) एवं अकलतरा ने बताया कि सत्र प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट https://cgiti.admissions.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) एवं अकलतरा जिला-जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) के सूचना पटल एवं वेबसाईट https://cgiti.admissions.nic.in/ पर अपलोड की गई है।
शासकीय आईटीआई बलौदा (महुदा) एवं अकलतरा में प्रवेश हेतु 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Must read
Previous article
Next article
- Advertisement -