Wednesday, July 23, 2025

          अग्नीवीर वायु सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 6 फरवरी तक

          Must read

            गरियाबंद 20 जनवरी 2024। भारतीय वायुसेना भर्ती द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की गई है। ऑनलाईन परीक्षा में शामिल होने के लिये उम्मीदवारों को 6 फरवरी 2024 तक वायुसेना के वेबसाईट डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन में जाकर पंजीयन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य की शिक्षा बोर्ड, संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट, 10$2 परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच का जन्म होना चाहिए। उम्मीदवार की उंचाई पुरूष हेतु 152.50 सेमी. महिला हेतु 152 सेमी. सीना पुरूष आवेदकों हेतु 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी. महिला आवेदक हेतु समानुपात में वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार को 04 वर्ष के लिए चयन किया जायेगा तथा अग्निवीर वायु भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। जिसमें प्रथम वर्ष 30 हजार रूपये एवं भत्ता की राशि देय होगी। 04 वर्ष की सेवा उपरांत उम्मीदवार की सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कव्हरेज तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाभ दिया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट या दूरभाष क्रमांक 011-25694209, 25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के दूरभाष नंबर 07706-241269 में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article