कोरबा 06 फरवरी 2024। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं उद्योग संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशन में कोरबा जिले में निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्यात आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन व महानिदेशक विदेश व्यापार व विकास, आयुक्त क्षेत्रीय प्राधिकरण नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में 7 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे निर्यात आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगपति, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्र के संबंधित उपक्रम आदि संस्थाओं की भागीदारी व उपस्थिति रहेगी। साथ ही वन विभाग, कृषि, उद्यानिकी, रेशम, अग्रणी जिला प्रबंधक, नाबार्ड, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जैसे विभिन्न विभागों के अधिकारी /प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑफ जनरल फारेन ट्रेड, नागपुर, भारतीय स्टेट बैंक, डाक विभाग, अमेजॉन ग्लोबल/इंडिया मार्ट आदि के द्वारा निर्यात संवर्धन के लिए निर्यात वित्त विकल्पों, कस्टम प्रक्रिया, एमएसएमई ऋण, ई-कामर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से उत्पादों एवं सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।
निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने हेतु आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन 07 फरवरी को
Must read
More articles
- Advertisement -