गरियाबंद 30 मई 2024/ भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस 2024 को भूमि पुनरुद्धार मरुस्थलीकरण और सुख पुनर्द्धार की थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत देवभोग विकासखंड में परियोजना अधिकारी वाटरशेड एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाखरपारा के शाला प्रबंधन की संयुक्त तत्वाधान में आज चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक की छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी कमला मरकाम एवं मुस्कान नागेश प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार किशोर बंजारा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नंदनी यादव और चंद्रवती यादव रही। रंगोली प्रतियोगिता में मेरी लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर इन्वोरमेंट) थीम को सजाने वाली टीम जिसमें सोना, सरस्वती, हेमपुष्पा एवं पुष्पांजलि को विशेष पुरस्कार दिया गया। परियोजना अधिकारी श्री नरसिंग ध्रुव द्वारा जल एवं मृदा संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर झाखरपारा स्कूल के प्राचार्य कृष्ण चंद्र बघेल, सर्वेयर जगजीवन ध्रुव, अविनाश खलको, घासीराम यदु एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
