Saturday, April 19, 2025

        Pali Breaking News: पाली में गैंगवार में हत्या.. खदान में वर्चस्व की लड़ाई में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल को उतारा मौत के घाट, भारी तनाव

        Must read

          कोरबापाली थाना क्षेत्र में कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर हुई खूनी झड़प में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

          प्राप्त जानकारी के अनुसार, खदान पर दबदबे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान हमलावरों ने ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

          हत्या के बाद पाली शहर में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और रोहित के भाई ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

          इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पाली शहर को बंद रखने का ऐलान किया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article