Sunday, October 19, 2025

            पत्नीहंता ईश्वर को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

            Must read

              कोरबा।जिले के पाली थाना क्षेत्र में चरित्र शंका पर पति ने बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साइकिल पर लाश को बांधकर भीमसेनिया जंगल में पहुंचा। जहां लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया, इस मामले में पाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

              वारदात 4 दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव में हुई थी । जहां उमाशंकर को पत्नी ईश्वरी बाई उम्र 32 वर्ष के चरित्र पर शंका था। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 4 दिन पहले फिर से विवाद हुआ तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए वह रात के अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के पास भीमसेनिया जंगल के तालाब में पहुंचा जहां पत्थर बांधकर लाश को फेंक आया। प्लानिंग के अनुसार उसने पाली थाना पहुंचकर वहां पत्नी के रात में घर से लापता (गुमशुदा) होने की सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी इसी दौरान पति ईश्वर के गतिविधियों पर संदेह हुआ। पति से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। बार-बार बदलते बयान से पुलिस को उसपर संदेह गहरा गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग करवाते हुए बुधवार को लापता महिला की लाश बरामद की गई। जिसके बाद मामले में आरोपी पत्नीहंता ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article