जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए, 771 परीक्षार्थी होंगे शामिल
गरियाबंद 08 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 09 जून रविवार को पीएटी एवं पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी। व्यापम को प्राप्त आनलाइन आवेदन के अनुसार गरियाबंद जिला में 771 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय बालक उ.मा.शाला गरियाबंद एवं शासकीय कन्या उ.मा.शाला गरियाबंद शामिल है। प्रवेश पत्र इंटरनेट के माध्यम से व्यापम के वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ मूल पहचान पत्र, जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति के साथ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र साथ में लेकर उपस्थित होना होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा हॉल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना वर्जित है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने डिप्टी कलेक्टर विशाल कुमार महाराणा को नोडल अधिकारी एवं श्री मुका राम नाग सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रो में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही तीन सदस्यो का जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा के सुचारू संचालन का जायजा लेंगे।