Wednesday, March 12, 2025

            दर्री थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने पुलिस ने की अपील

            Must read

                   क्या करें और  क्या न करें

            कोरबा।जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में शांतिपूर्ण होली त्योहार मनाने जिले के सभी चौकी/ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।इसी कड़ी में आज दर्री थाना परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई। इस अवसर पर क्षेत्र के नव निर्वाचित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, थाना प्रभारी राजेश तिवारी, asi ललित जायसवाल,प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी तथा थाना स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रेस मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद रहे।

            बैठक में सीएसपी पाठक ने होली समितियों व नागरिकों से अपील की विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन न किया जाए, ट्रांसफार्मर के आस-पास होलिका न जलाए, डामर की सड़कों पर होलिका दहन न किया जाए जिससे डामर पिघलने के कारण सड़को पर गढ्ढे बन जाते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी सड़क पर होलिका दहन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, तो वहां मुरूम की परते बिछाकर, उसके बाद होलिका सजाई जाए।उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओं से अपील कि है कि रंग-गुलाल, पिचकारी की दुकाने सड़कों पर सामान न फैलाएं एवं किसी भी प्रकार से यातायात बाधित न करें।

            CSP पाठक ने सभी नागरिको से सुरक्षित रंगो, हर्बल रंगों व गुलाल आदि का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से होली के दिन नहर आदि के गहरे पानी में जाने से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से, होलिका दहन के लिए हरे भरे पेड़ो को न काटने की अपील करते हुए, लोगों से सूखी लकड़ियों का प्रयोग करने की अपील की।
            नगर पुलिस अधीक्षक पाठक ने सभी से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने आज के एआई के युग में, सभी नागरिकों से सोशल मीडिया में प्रसारित भ्रामक कंटेंट से बचने एवं प्रसारित जानकारी को प्रमाणित करने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीएसपी दर्री,थाना प्रभारी दर्री तथा डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना देने की अपील की। उन्होंने लोगो से होली के दिन मुखौटा लगाकर सड़क पर न चलने, मुखौटा लगाकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी न चलाने एवं गाड़ियों पर अतिरिक्त प्रेशर हार्न न लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि होलिका दहन व होली के दिन क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त टीमे तैनात रहेगी। बाईक पेट्रोलिंग भी रहेगी एवं सादी वर्दी में पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे।किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article