Friday, October 18, 2024

      जिले के सभी अस्पताल के ओपीडी पर्ची में स्लोगन की मुहर से शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

      Must read

      गरियाबंद 31 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के बाद प्रशासनिक तंत्र द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में भी आमजनों से विभिन्न प्रकार के पहल करके मतदान के लिए अपील की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी पर्ची में अलग से मुहर लगाकर मतदान के लिए जागरुक करने की नई पहल की जा रही है। “हमन सब परिवार करे हन इरादा,  26 अप्रैल 2024 को मतदान करे के वादा“ की स्लोगन की मुहर लगी ओपीडी पर्ची में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करते हुए। महासमुंद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान की तारीख 26 अप्रैल 2024 भी अंकित किया गया है। स्वास्थ्य केन्द्रों में आशा मितानिनों को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शपथ दिलाया गया। अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों द्वारा मतदाता जागरुकता के इस अभिनव पहल की जमकर सराहना की जा रही है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article