Tuesday, April 15, 2025

          जिला पंचायत में स्थाई समितियों का किया गया गठन

          Must read

          कोरबा/11अप्रैल 2025/ जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के स्थाई समिति गठन के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत की स्थायी समितियों का गठन पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत किया गया।


          पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कृषि समिति की सभापति सुष्मिता अनंत, शिक्षा समिति की सभापति श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, संचार तथा संकर्म समिति के सभापति विनोद कुमार यादव, सहकारिता और उद्योग समिति की सभापति रेणुका राठिया, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती माया रूपेश कंवर, वन समिति की सभापति सावित्री अजय कंवर, स्वच्छता समिति की सभापति सुषमा रवि रजक, पशुधन विकास समिति की सभापति शांति मरावी एवं सामान्य प्रशासन समिति के सभापति पवन कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। समिति गठन के दौरान जिला पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित रही।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article