Wednesday, February 5, 2025

          नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु शिकायत के लिए फोन एवं मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. जारी

          Must read

          एमसीबी/22 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन नंबर, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आई.डी. जारी किया गया है। चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र के लिए फोन नंबर 96694-26099 तथा मनेंद्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर, जनकपुर, झगराखांड, नई लेदरी, और खोंगापानी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के लिए फोन नंबर 6266773823 जारी किया गया है। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 33 को स्थानीय निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका लैण्ड लाईन नंबर 07771-299009 है। ई-मेल आई.डी.-mcbcomplaincell2025@gmail.com पर भी शिकायत कर सकते है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article