Friday, November 22, 2024

        खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर किया गया प्रोत्साहित

        Must read

        एमसीबी । कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीनों विकासखण्ड में किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत के द्वारा नवोदित खिलाड़ियों का खेल सामग्री प्रदान किया गया।

        खेल शिविर का आयोजन तीनों विकासखण्ड में 21 मई 2024 से 10 जून 2024 तक किया जायेगा। खेल अधिकारी गोपाल सिंह ने जिले के युवाओं का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वा किया है। मनेंद्रगढ़ में फुटबाल, व्हालीबाल, कराटे, कबड्डी तथा बैडमिंटन का प्रशिक्षण राजेश सिंह, रणधीर ठाकुर, हेमलाल पनिका, दीपक श्रीवास्तव, अलताफ हुसैन के द्वारा दिया जा रहा है। चिरमिरी के लालबहादूर स्टेडियम में फुटबाल, कबड्डी, हैण्डबाल एवं कराटे का प्रशिक्षण विरेन्द्र नामदेव, पूरन कश्यप, संजीव डे तथा संदीप सिंह के द्वारा दिया जा रहा है। इसी प्रकार जनकपुर में फुटबाल, कबड्डी, व्हालीबाल तथा कराटे का प्रशिक्षण राकेश तिवारी, बलराम चौधरी, सुल्तान कादरी, अनिल राजवाड़े तथा महेश साहू के द्वारा दिया जा रहा है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article