Friday, October 18, 2024

      14 सितंबर को रायगढ़ दौरे पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

      Must read

      जनसभा को करेंगे संबोधित, विकास कार्यों की रखेंगे आधारशिला

      रायपुर । प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की दोनों प्रमुख पार्टी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई। भाजपा एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में विजय परचम लहराने के लिए जुटी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर आने की खबर सामने आई है।

      मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कोड़ातराई में एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी रेलवे और एनटीपीसी के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इसके पहले पीएम मोदी 5 जुलाई को राजधानी रायपुर आए थे और यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया था।

      बता दें कि, चुनाव से पहले भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है। यह परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुरनगर से शुरू होगी। दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली इस पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं जशपुरनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article