Tuesday, July 22, 2025

          SECL खदान में हुए मारपीट कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

          Must read

            पुलिस की कार्यवाही में पूर्व में 04 आरोपी को भेजा गया था न्यायिक रिमांड पर

            प्रार्थी, सोशल मीडिया एवं फुटेज के आधार पर अन्य 08 फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

            कोरबा। प्रार्थी एलेश पी आनंद पिता आनंद उम्र 40 वर्ष सा० मुड़ापार कालीबाड़ी पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि यह केसीसी कंपनी मे कार्य करता है कलिंगा कम्पनी अंतर्गत अकांउट विभाग मे कार्य करता है यह दिनांक 17.05.2025 को अपने  ड्यूटी मे कार्य कर रहा था की शाम करीब 05.30 के आसपास सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल एवं अन्य लोग के०सी०सी० कार्यालय मानिकपुर माईस में आफिस आये और अपने साथ मे एक आवेदन रखे थे, उसी आवेदन की बात को लेकर सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल एवं उसके अन्य साथीयों के द्वारा जबरन कार्यालय में घुस कर लोहे का रॉड, डंडा को रखकर चकधर मोहंती, दीपक डे को मां बहन का गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने का धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे चक्रधर मोहंती एवं दीपक डे को काफी चोंट आई है। जिनको इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुसके मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 353/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 324(4), 3(5) बी०एन०एस० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

            पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने के संबंध में निर्देशित करने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा व नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी कर धर पकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए।

            वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा दौरान घटनास्थल एवं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कार्यवाही किया गया। विवेंचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में उक्त धारा के अतिरिक्त धारा 191(2), 191(3), 308(4), 333, 241, 117(2) बीएनएसएस का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रकरण में धारा जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपीयान आलोक कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, उदय कुमार पटेल एवं सुरेश पटेल के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर नाइक रिमांड पर भेजा गया है सोशल मीडिया एवं फुटेज के आधार पर अन्य फरार आरोपियों लव कुमार पटेल, राजकुमार पटेल, सुशील कुमार पटेल, अजय कुमार पटेल, संजय कुमार सारथी, जितेन कुमार पटेल, धनीराम यादव, सरजू कुमार जांगडे की पहचान कर मानिकपुर पुलिस ने उन्हें भी तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया एवं घटना में संलिप्तता पाने पर 08 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article