पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश
पुलिस की सक्रियता से कुछ घंटे में चोरी गए संपत्ति सहित आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। प्रार्थी काशीराम सोनी निवासी केवतरा थाना पचपेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.7.2024 को रात्रि करीब 12:00 बजे सपरिवार खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे कि दिनांक 19.7.24 के सुबह 5:00 बजे उठा देखा तो घर का दरवाजा खुला था सामान बिखरा पड़ा था तथा टेबल के ऊपर रखा दो नग मोबाइल, 01 नग बोट कंपनी के ईयरडॉप्ट, 02नग आर्टिफिशियल मंगलसूत्र, 02 नग चांदी की बिछिया, 01 नग कलाई घड़ी एवं पर्स में रखे नगदी ₹2000 एवं इसके लड़के का पैन कार्ड आधार कार्ड मतदाता परिचय पत्र नहीं था। अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर चोरी कर सामान एवं नगदी को ले गया है की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर संदेही जितेंद्र नायक पिता नंदू नायक उम्र 25 साल निवासी नायक पारा पचपेड़ी को तलब कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी गए सभी सामान को जब्त किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, ASI सहेत्तर कुर्रे, प्र आर लक्ष्मण सिंह, आर छत्रपाल डहरिया,प्रीतम मरावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।