Saturday, April 19, 2025

        अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

        Must read

          कोरबा। पुलिस अधीक्षक   सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू०बी०एस० चौहान (रा०पु० से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का (रा०पु०से०) के दौरान कानून व्यवस्था मजबूत करते हुए अवैध शराब ब्रिकी करने वाले एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर गुरूवार सिंह पिता हेम सिंह उम्र-44 वर्ष सा० दादरखुर्द जनकपुरी मोहल्ला चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 50 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०वी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, मप्रआर० स्मिता बेक, आर० गंगाराम डांडे, आर० संजय रात्रे, आर० संदीप सिंह, आर० संजय सिंह एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article