Wednesday, October 22, 2025

            कर्तव्य के बलिबेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए SP कार्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया

            Must read

              पुलिस स्मृति दिवस पर कैबिनेट मंत्री, कलेक्टर,एस.पी . और महापौर ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित

              कोरबा 21अक्टूबर 2025/ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आज पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
              केबिनेट मंत्री ने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए कहा कि समाज और देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

              समारोह में केबिनेट मंत्री सहित कलेक्टर अजीत बसंत,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,पूर्व गृह मंत्री छ: ग:शासन ननकी राम कंवर,महापौर संजूदेवी राजपूत द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

              इस अवसर पर कलेक्टर अजीत बसंत और SP सिद्धार्थ तिवारी ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

              उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस पर आज कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में भावपूर्ण परेड का आयोजन किया गया। यह दिवस वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सेना के हमले में शहीद हुए दस पुलिस जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिन देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गश्ती दल पर चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें दस वीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। तीन सप्ताह बाद चीन ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर भारत को लौटाए थे, जिनका अंतिम संस्कार लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।

              आयोजित शहीद परेड में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी रैंक के 191 पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया। इसके उपरांत परेड कमांडर के आदेश पर शोक शस्त्र क्रिया और शहीदों को भावपूर्ण सलामी दी गई।

              कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश सिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक (भा.पु.से.), सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रतिभा मरकाम, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर,रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शहीद जवानों के परिजन, मीडिया प्रतिनिधि तथा जिले के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article