बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार देर रात से जारी है, जिसमें दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन के लिए नेशनल पार्क क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।
इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। घने जंगल और रात के अंधेरे के कारण मुठभेड़ की स्थिति जटिल बनी हुई है। अभी तक इस मुठभेड़ में हताहतों या नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।