Wednesday, April 16, 2025

          प्रदीप कुमार ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया जिले का मान

          Must read

          कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कोरबा पश्चिम के प्लांट असिस्टेंट ग्रेड 1 पर पदस्थ दुलार सिंह के छोटे पुत्र प्रदीप कुमार ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले सहित विद्यालय का नाम रौशन किया है।

          दुलार सिंह के चार बच्चो में सबसे छोटे प्रदीप कुमार ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की शिक्षा विद्युत गृह उ. मा. वि. क्र. 02 दर्री से अर्जित करने के उपरांत नीट परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन किया जो 2023 में उत्तीर्ण की एवं पंडित जवाहर लाल नेहरु मेकाहारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाया l

          छात्र प्रदीप कुमार शुरू से ही होनहार रहा है l वह अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों व माता पिता व भाई बहनों सहित शुभचिंतकों को देते है l जिले के छोटे से गांव नवागांव कला में निवास करने वाले छात्र प्रदीप कुमार का मानना है कि अगर कुछ करने इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।पढ़ाई पूरा करने के उपरांत वें स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता का सेवा करना चाहते हैं।

          छात्र प्रदीप कुमार के इस सफलता पर विद्युत गृह उ. मा. वि. क्र. 02 दर्री के गुरुजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article