कोरबा। विगत दो वर्षों से अंतर्राष्टीय मैथमैटिक्स ओलंपियाड में जिले का नाम रोशन करने वाले डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के छात्र प्रशांत कुमार ने इस बार गणित के साथ-साथ अंतर्राष्टीय सायंस ओलंपियाड में इटरनेशनल स्तर पर दो अंकों में अपना रैंक ला कर न सिर्फ डीपीएस एनटीपीसी कोरबा बल्की पूरे छतीशगढ और सीआईएसएफ परीवार का नाम रौशन किया है। कक्षा-6 के प्रशांत कुमार का इंटरनेशनल स्तर के इस परीक्षा में प्रदर्शन इस प्रकार हैं:-
जैसा कि विदित हैं इंटरनेशनल स्तर के इस परीक्षा को जूनियर लेवल में बहुत कठिन माना जाता हैं। जिसमे प्रशांत का लगातार इस स्तर के प्रदर्शन ने सबका ध्यान आकृष्ट किया है। क्योंकि उक्त छात्र ने दोनों ही विषय मे इंटरनेशनल स्तर पर उक्त रैंक हासिल करके दोनों ही विषय के लेवल-2 परीक्षा जो 9 फरवरी को होनी हैं, के लिए क्वालिफाई किया है और उत्कृष्टता का गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट जीता है। प्रशांत के पिता श्री शिवकांत जो मधुवनी जिला, बिहार के राजनगर सिमरी के निवासी हैं और वर्तमान मे सीआईएसएफ इकाई एनटीपीसी कोरबा मे अधिनस्थ अधिकारी हैं और माता कल्पणा झा गृहणी हैं जिनके सार्थक प्रयास से प्रशांत निरंतर इस तरह का प्रदर्शन कर रहा हैं जो काफी प्रशंसनीय हैं। प्रशांत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श पुरूष मानता है और वह विद्यालय के प्राचार्य व सीआईएसएफ के अधिकारियों से प्रेरण लेकर इस कठिन परीक्षा मे मुकाम हासिल किया है। ज्ञात हो कि प्रशांत के इंटरनेशनल सांयस ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फिजिक्सवाला कोचिंग के तरफ से अगले वर्ष के कोचिंग के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है।