Wednesday, January 22, 2025

        प्रताप प्रीमियर लीग का हुआ उद्घाटन

        Must read

        कोरबा ।राजपूत क्षत्रिय समाज के समाजिक संगठन प्रताप फाउंडेशन के द्वारा प्रताप प्रीमियर लीग जिला स्तरीय दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समाज के द्वारा जिला में पहली बार आयोजित किया गया है।
        जिसमें 8 टीमें भाग ले रही है। जो की आज एस ई सी एल मुड़ापार खेल मैदान में मैच का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
        आज 8 नाकआउट मैच खेला गया जिसमें 4 टीमें महाराणा वारियर्स, राजपूत लैयंस, राजपूताना वारियर्स, राजपूत डसर्ट किंग्स ने अपनी जीत सुनिश्चित कर सेमी फइनल में जगह बनाई। 20 जनवरी को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाएगा।
        प्रताप फाउंडेशन के द्वारा क्रिकेट प्रेमियों व समाज के बंधु भगिनी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मैच का आंनद उठाने आग्रह किया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article