Saturday, April 19, 2025

        रेत खदान के बोलीदारों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति के माध्यम से अधिमानी बोलीदार चयनित

        Must read

          अपर कलेक्टर अविनाश भोई की अध्यक्षता में किया गया

          गरियाबंद 16 सितम्बर 2023।कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर कल जिला कार्यालय के कक्ष में चतुर्थ चरण रेत खदान नीलामी रिवर्स ऑक्सन के माध्यम से अपर कलेक्टर अविनाश भोई की अध्यक्षता में किया गया। जिला खनिज अधिकारी फागूराम नागेश ने बताया कि जिले तीन रेत खदान पूरनापानी, कुरूसकेरा और पोलकर्रा के लिए आमंत्रित निविदा खोला गया। जिसमें कुरूसकेरा रेत खदान के लिए 454 बोली प्राप्त हुआ, जिसमें 436 बोलीदार पात्र पाये गये और 18 बोलीदार अपात्र मिले। इसी प्रकार पुरनापानी रेत खदान प्राप्त 46 बोली में से 21 बोलीदार पात्र एवं 25 बोलीदार अपात्र एवं पोलकर्रा रेत खदान के लिए प्राप्त 42 निविदा बोली में से सभी बोलीदार पात्र पाये गये। इस दौरान रेत खदान के बोलीदारों की उपस्थिति में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से लॉटरी पद्धति के माध्यम से अधिमानी बोलीदार चयनित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन, कार्यपालन अभियंता बर्मन, पैकरा सहित खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बोलीदार उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article