कोरबा 07 जून 2024/ संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला कोषालय अधिकारी कोरबा पी. आर. महादेवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार निकट भविष्य में पेपर लेस बिल कोषालय में प्रस्तुत की जाएगी बिल ऑनलाइन तैयार किया जाएगा और ऑनलाइन ही कोषालय में प्रस्तुत किया जाएगा। बिल के साथ में राशि आहरण करने की स्वीकृति आदेश संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा और साथ ही बिल के साथ में संलग्न किए जाने वाले समस्त प्रकार के प्रपत्र व सहपत्र ई-बिल के रूप संलग्न कर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। समस्त आहरण अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करेंगे ।
कोषालय में पेपर लेस बिल प्रस्तुत करने की तैयारी
Must read
More articles
- Advertisement -