Tuesday, July 1, 2025

          नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारिया अंतिम चरण में

          Must read

            आयुक्त आशुतोष पांडे ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर त्रुटि रहित तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

            कोरबा। नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण हेतु कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है, आयुक्त आशुतोष पांडे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया एवं त्रुटि रहित रूप से समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

            यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण 03 मार्च सोमवार को दोपहर 2:00 बजे सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया है जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में है ।

            प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन तथा अतिथि के रूप में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत , कटघोरा विधायक  प्रेमचंद पटेल , रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया तथा पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान करेंगे । निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने कार्यक्रम स्थल का सघन रूप से निरीक्षण किया एवं तैयारियो को अंतिम रूप देने व त्रुटि रहित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था , बैठक व्यवस्था , मंच संचालन व्यवस्था , अतिथियों के लिए ग्रीन रूम व प्रसाधन व्यवस्था , शपथ ग्रहण मंच , नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक व्यवस्था (पार्षद दीर्घा ) पेयजल व स्वल्पाहार व्यवस्था , चलित शौचालय एवं साफ सफाई जैसी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

            इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सुरेश बरुआ , उपायुक्त पवन वर्मा , कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला ,अजीत तिग्गा, राकेश मशीह, एन के नाथ , प्रकाश चंद्रा, तपन तिवारी , स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय तिवारी , सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत ,सुनील तांडे, आकाश अग्रवाल , निगम सचिव रामेश्वर सिंह कवर, राजस्व अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, किरण साहू, विनोद गोड़, अंजू लता तिग्गा , अंजुला अनंत, प्रिंस सिंह ठाकुर आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article