Sunday, April 20, 2025

        प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कल करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

        Must read

          अगर आप भी जा रहें हैं मोदी जी के जनसभा में तो जान लें शहर का नया रूट प्लान

          बिलासपुर 29 सितंबर 2023।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 30 सितंबर को साइंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) बिलासपुर में होने वाली जनसभा में अगर आप भी शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए नया रूट प्लान जानना अति आवश्यक है।

          ये है नया रूट चार्ट

          कोरबा-सीपत से आने वाले लोग के वाहन मापका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक या आर.के.नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश कर आगे की यात्रा कर सकेंगे।

          मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन आर.के. नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराज ,शनीचरी,अमरैया चौक, रामायण चौक, चाटीडीह चौक,मुक्तिधाम रोड सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।
          सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चाटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरिया चौक ,शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर.के. नगर तिराहा होते हुए मोपका का रोड में शामिल होंगे।

          रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन तुर्कडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग कर सकरी मंगल से शहर प्रवेश कर आगे की यात्रा कर सकेंगे।

          ये होगा पार्किंग व्यवस्था

          रायपुर रोड एवं जिला मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले

          NH से सकरी बाईपास से सेंदरी दुर्गा तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश कर, महामाया चौक होते हुए,अशोकनगर “कछवाहा क्रिकेट अकादमी” में अपना वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे ।( P 07 मुताबिक डायग्राम मुताबिक मैप अनुसार पार्किंग सेवा)

          जिला कोरबा एवं जीपीएम,रतनपुर,पाली, कटघोरा की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंदरी तुर्काडीह,महामाया चोक होते हुए, अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी P 07 में वाहन पार्किंग करेंगे।

          जिला जांजगीर सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन महमंद ,गुरु नानक चौक, मोपका तिराहा, आर. के. तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, बिलियेंट पब्लिक स्कूल, बिजोरी स्कूल मैदान में P- 03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।

          शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन एवं प्रिंट ,सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु के लिए आने वाले वाहन P 02 “खेल परिसर” (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपने कार वाहन पार्किंग कर सकेंगे।

          यहां होंगे वीआईपी कार पार्किंग

          सी.एम.पी.डी.सी. मैदान में Vip कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाएगा।
          ये वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

          भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article