Thursday, September 19, 2024

        राजिम कुंभ के सांस्कृतिक मंच पर 29 फरवरी के कार्यक्रम

        Must read

        राजिम। राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का प्रस्तुति हो रही है। मंच के माध्यम से राजिम की ख्याति देश-दुनिया में फैल रही है। गुरुवार 29 फरवरी को मुख्य मंच पर पुष्पा निषाद पंडवानी की प्रस्तुति होगी। इसी तरह राजू महाराज द्वारा भजन जगराता और बिलासपुर के मधु प्रसाद साहू द्वारा लोकमंच की प्रस्तुति होगी।
        स्थानीय कलाकरो के लिए बने मंच में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होंगे। जिसमें सुवा, कर्मा, ददरिया, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा, सरगुजा नृत्य, मानस गान, भजन के माध्यक से अपनी कला दर्शकों तक पहुंचाएंगे। गुरूवार को स्थानीय मंच पर मडेली के समुंडा पूनम द्वारा पंडावानी, रजनकट्टा के राकेश साहू फाग मंडली, देवगांव के वेदलाल साहू लोककला मंच, दिनेश जांगड़े कुरेश्वर पंथी नृत्य, अंजोरदास कोडापार द्वारा मंगल भजन, दीपक श्रीवान चौबेबांधा द्वारा भजन संध्या, किशन नागरची द्वारा रामायण, नैना पहाड़िया नवापारा द्वारा लोकनृत्य, हुमन चंद्राकर मानस भजन, रायपुर के प्रकाश धीवर की टीम द्वारा जगराता और चर्रा कुरूद आरडी साहू रघुवर मानस परिवार की प्रस्तुति होगी।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article