Saturday, April 5, 2025

            केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी में पढ़ाई, अनुशासन और खेल-गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिया गया प्रोमिसिंग चिल्ड्रन अवार्ड

            Must read

            केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 एनटीपीसी की प्राचार्य अर्चना खरे व हेडमास्टर संगीता रानी दास ने किया बच्चों को पुरस्कृत

            कोरबा । पढ़ाई के साथ अनुशासन की सीख जरूरी है। इसके साथ ही सांस्कृतिक, पर्यावरण और सामाजिक गतिविधियों में भी सतत भागीदार बनकर अपने देश-समाज को जानना भी महत्वपूर्ण होता है। यही उद्देश्य रखते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में बच्चों को शिक्षा-दीक्षा के साथ निरंतर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिम्मेदार नागरिक के रूप में ढालने का प्रयास भी किया जा रहा है। इन गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए प्रोमिसिंग चाइल्ड अवार्ड प्रदान किया गया।
            केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के बच्चों को प्रोमिसिंग चिन्ड्रन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं। सफलता प्राप्त करने पर बच्चों के स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी गौरवान्वित होते हैं। आज के समय में की गई मेहनत भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का सही आधार बनती है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी के प्राथमिक कक्षाओं के कक्षा पहली से पांचवीं तक के वे बच्चे, जिन्होंने वर्तमान सत्र की सभी परीक्षाओं, विद्यालय की अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, संगीत, ड्राइंग-पेंटिंग, विद्यालय में उपस्थिति, अच्छे आचरण आदि में बेहतर प्रदर्शन किया, उसके आधार पर संयुक्त रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रोमिसिंग चिल्ड्रन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। बच्चों को विद्यालय की प्राचार्य अर्चना खरे व हेडमास्टर संगीता रानी दास द्वारा पुरस्कृत किया गया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article