कोरबा 21 जुलाई 2025/कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम पंडोपारा की रहने वाली पूजा पंडो की स्थिति पहले से काफी बदल चुकी है। एक समय था जब पूजा आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के चलते अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना कर रही थीं। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की “महतारी वंदन योजना“ ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।
पाली ब्लॉक के अंतर्गत पंडोपारा की रहने वाली पूजा ने बताया कि उनके खाते में हर माह एक हज़ार रुपये आता है। महतारी वन्दन योजना के रूप में सहायता मिलने से पूजा को न केवल आर्थिक संबल मिला, बल्कि उन्होंने इस राशि का सही उपयोग कर अपनी आजीविका को सशक्त बनाया। पूजा ने बताया कि वह जंगल के पास रहती है। आसपास कुक काम मिल पाना मुश्किल है। इसलिए शुरुआत में इस राशि से सब्जी बेचने का छोटा व्यवसाय शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और आज वह न केवल खुद के लिए आय का साधन बना चुकी हैं, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं। पूजा कहती हैं, “महतारी वंदन योजना मेरे लिए केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की कुंजी साबित हुई है। ऐसा लगता है कि अब मैं खुद के पैरों पर खड़ी हूं और इस राशि का सदुपयोग कर घर में आवश्यक खर्च के लिए भी राशि का बंदोबस्त कर पाती हूँ। पूजा पंडो ने बताया कि उसके पति मंगल सिंह के पास भी कुछ काम नहीं है। एक हजार रुपये मिलने से घर चलाने में भी आसानी होती है।
महतारी वन्दन योजना से पूजा पंडो को मिली आर्थिक संबल
